बर्थडे बॉय ने लगाया पौधा, पिता ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

रेवाड़ी, 16 जुलाई।
बर्थडे पार्टी में अक्सर देखा जाता है कि लोग क्लबों में जाकर  जहां धन की बर्बादी करते है साथ ही हमारे संस्कारों से भी बच्चे अनजान रह जाते है। लेकिन आज भी इस युग में कुछ परिवार ऐसे है जो समाज की विचारधारा पर चलते हुए अपने बच्चों को समाज से जोड़े हुए है। इसी कड़ी में आज अधिवक्ता कैलाशचंद ने अपने बेटे दीपांशु का जन्मदिन बच्चे के हाथों पौधारोपण करवाकर स्वंय रक्तदान कर समाज में फ़िजूल खर्ची करने वाले अभिभावकों को पेड़ों और रक्तदान के प्रति जागरूक किया। जन्मदिन पर दीपांशु को उसके दादा रोहताश प्रजापत, दादी श्रीमती सोना देवी, माता अनिता कैलाशचंद, भाई कमलकांत, बहन यसशवी उर्फ आस्था, व चाचा डॉ श्री संजय कुमार, चाची श्रीमती पूजा देवी  सहित परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि धन को बर्बाद करने से अच्छा है किसी जरूरतमंद की मदद करना। लेकिन आज समाज पाश्चात्य संस्कृति की और दौड़ रहे है जो भारत जैसे देशों की सभ्यता को ख़त्म करने का काम कर रहे है। इनसे दूरी बनाते हुए ख़ुशी के मौकों पर पौधारोपण करें जो हमें शुद्ध वातावरण प्रदान करते है। दूसरा किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके इसके लिए रक्तदान करें।